मुंबई, चार फरवरी रूस की विमानन कंपनी एयरोफ्लोट दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत दिल्ली और मास्को के बीच 14 फरवरी से सप्ताह में दो उड़ानों का संचालन करेगी।
कंपनी द्वारा गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक एयरोफ्लोट इन उड़ानों का संचालन 293 सीटों वाले एयरबस 333 विमान के जरिए करेगी, जिसमें तीन श्रेणियां होंगी- बिजनेस, प्रीमियम इकनॉमी और इकनॉमी।
बयान के मुताबिक विमान प्रत्येक सोमवार और शनिवार को दिल्ली से मास्को के लिए उड़ान भरेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।