भारत में रीबॉक के परिचालन का जिम्मा संभालेगा आदित्य बिड़ला समूह

By भाषा | Updated: December 14, 2021 18:49 IST2021-12-14T18:49:49+5:302021-12-14T18:49:49+5:30

Aditya Birla Group to take over Reebok's operations in India | भारत में रीबॉक के परिचालन का जिम्मा संभालेगा आदित्य बिड़ला समूह

भारत में रीबॉक के परिचालन का जिम्मा संभालेगा आदित्य बिड़ला समूह

मुंबई, 14 दिसंबर ऑथेंटिक ब्रांड ग्रुप के साथ दीर्घकालिक लाइसेंसिंग समझौते के तहत आदित्य बिड़ला समूह भारत और आसियान के बाजारों में वैश्विक स्पोर्ट्स वियर ब्रांड रीबॉक का परिचालन करेगा।

देश के सबसे बड़े बहु-ब्रांड खुदरा विक्रेता और ऑथेंटिक ब्रांड ग्रुप (एबीजी) के बीच नया समझौता दोनों कंपनियों के मौजूदा संबंधों का विस्तार है। आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लि. (एबीएफआरएल) पहले से ही ‘फोरेवर 21’ जैसे एबीजी के कुछ ब्रांड का विपणन और बिक्री करती है।

इससे पहले एडिडास ने वैश्विक स्तर पर रीबॉक ब्रांड का स्वामित्व एबीजी को सौंप दिया था। इस संबंध में समझौता 2022 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। न्यूयॉर्क का ऑथेंटिक ब्रांड ग्रुप एक ब्रांड विकास, विपणन एवं मनोरंजन कंपनी है।

दोनों कंपनियों ने कहा कि लाइसेंस संबंधी दीर्घकालीन समझौते से एबीएफआरएल को भारत और अन्य आसियान देशों में थोक, ई-कॉमर्स और रीबॉक ब्रांड के खुदरा स्टोरों के माध्यम से रीबॉक उत्पादों के वितरण एवं बिक्री का विशेष अधिकार मिलेगा।

इस सौदे के साथ देश में तेजी से बढ़ते खेल और स्पोर्ट्स वियर वर्ग में एबीएफआरएल का प्रवेश हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aditya Birla Group to take over Reebok's operations in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे