आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल को तीसरी तिमाही में 58.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
By भाषा | Updated: February 8, 2021 19:27 IST2021-02-08T19:27:48+5:302021-02-08T19:27:48+5:30

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल को तीसरी तिमाही में 58.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
नयी दिल्ली, आठ फरवरी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में 58.55 करोड़ रुपये रहा।
इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में उसे 37.64 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने सोमवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 17.87 प्रतिशत घटकर 2,133.14 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमही में 2,597.34 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि ‘लॉकडाउन’ में ढील दिये जाने के बाद दूसरी तिमाही में स्टोर खोलने के पश्चात से जो पुनरूद्धार शुरू हुआ, उसमें पहले की मांग वापस आने और त्योहारों के दौरान अच्छी मांग से तेजी आयी है।
कंपनी ने व्यापार पुनरूद्धार आगे भी जारी रहने की उम्मीद जतायी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।