अजमेर, कोटा व उदयपुर स्मार्ट सिटी के लिए 387 करोड़ रूपए का अतिरिक्त प्रावधान

By भाषा | Updated: September 23, 2021 18:47 IST2021-09-23T18:47:42+5:302021-09-23T18:47:42+5:30

Additional provision of Rs 387 crore for Ajmer, Kota and Udaipur smart cities | अजमेर, कोटा व उदयपुर स्मार्ट सिटी के लिए 387 करोड़ रूपए का अतिरिक्त प्रावधान

अजमेर, कोटा व उदयपुर स्मार्ट सिटी के लिए 387 करोड़ रूपए का अतिरिक्त प्रावधान

जयपुर, 23 सितंबर राजस्थान सरकार ने अजमेर, कोटा व उदयपुर स्मार्ट सिटी के लिए राज्य के हिस्से सहित पूंजीगत मद में अतिरिक्त प्रावधान करते हुए 387 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वायत्त शासन विभाग के इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

एक बयान के अनुसार स्वायत्त शासन विभाग ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भारत सरकार से और राशि जारी कराने के लिए अग्रिम राज्यांश की मांग की थी। इसमें अजमेर, कोटा एवं उदयपुर के लिए 30-30 करोड़ तथा जयपुर के लिए 60 करोड़ रूपए यानी कुल 150 करोड़ रूपए अग्रिम राज्यांश के रूप में जारी करने का प्रस्ताव भेजा था।

इसके साथ ही, स्मार्ट सिटी के लिए भारत सरकार से प्राप्त केन्द्रांश राशि 147 करोड़ तथा इसके अनुपात में राज्यांश राशि 90 करोड़ सहित कुल 387 करोड़ के अतिरिक्त प्रावधान की राशि जारी कर संबंधित स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी के खाते में हस्तांतरित करने के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Additional provision of Rs 387 crore for Ajmer, Kota and Udaipur smart cities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे