एडीबी उत्तर प्रदेश, मेघालय में बिजली परियोजनाओं के लिये 56.3 करोड़ डॉलर कर्ज उपलब्ध करएगा

By भाषा | Updated: December 1, 2020 23:30 IST2020-12-01T23:30:13+5:302020-12-01T23:30:13+5:30

ADB will provide $ 563 million loan for power projects in Uttar Pradesh, Meghalaya | एडीबी उत्तर प्रदेश, मेघालय में बिजली परियोजनाओं के लिये 56.3 करोड़ डॉलर कर्ज उपलब्ध करएगा

एडीबी उत्तर प्रदेश, मेघालय में बिजली परियोजनाओं के लिये 56.3 करोड़ डॉलर कर्ज उपलब्ध करएगा

नयी दिल्ली, एक दिसंबर एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश और मेघालय में बिजली परियोजनाओं के लिये 56.28 करोड़ डॉलर (करीब 4,143 करोड़ रुपये) का कर्ज देगा।

एडीबी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने उत्तर प्रदेश में बिजली की गुणवत्ता और आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिये 43 करोड़ डॉलर के कर्ज की मंजूरी दी है। यह ऋण सुविधा किस्तों में दी जाएगी।

बहुपक्षीय वित्त पोषण संस्थान ने एक अलग बयान में कहा कि उसने मेघालय में वितरण नेटवर्क को मजबूत बनाने और बिजली आपूर्ति गुणवत्ता में सुधार के लिये 13.28 करोड़ डॉलर के कर्ज को लेकर समझौता किया है।

एडीबी के अनुसार उत्तर प्रदेश बिजली वितरण नेटवर्क पुनर्स्थापना परियोजना राज्य में बिजली आपूर्ति की दक्षता बढ़ाएगी और उसे भरोसेमंद बनाएगी। इस परियोजना से 46,000 गांवों में 7 करोड़ लोगों को लाभ होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ADB will provide $ 563 million loan for power projects in Uttar Pradesh, Meghalaya

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे