एडीबी कौशल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए 11.2 करोड़ डॉलर की मदद करेगा
By भाषा | Updated: December 20, 2021 19:32 IST2021-12-20T19:32:07+5:302021-12-20T19:32:07+5:30

एडीबी कौशल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए 11.2 करोड़ डॉलर की मदद करेगा
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर बहुपक्षीय संस्थान एशियाई विकास बैंक (एडीबी) असम में एक कौशल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए 11.2 करोड़ डॉलर की मदद करेगा।
एडीबी ने सोमवार को एक बयान में कहा, "भारत सरकार और एडीबी ने 17 दिसंबर को असम में एक कौशल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए 11.2 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह विश्विद्यालय राज्य में उद्योग संबंधित और लचीली कौशल शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रणाली को मजबूत करेगा।"
वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रजत कुमार मिश्रा ने भारत सरकार की तरफ से जबकि एडीबी के भारत में मिशन निदेशक ताकेओ कोनिशी ने असम कौशल विश्वविद्यालय (एएसयू) परियोजना के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।