एडीबी बेंगलुरु में बिजली वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये देगा 10 करोड़ डॉलर का कर्ज

By भाषा | Published: January 4, 2021 05:10 PM2021-01-04T17:10:12+5:302021-01-04T17:10:12+5:30

ADB to give $ 100 million loan to strengthen power distribution system in Bengaluru | एडीबी बेंगलुरु में बिजली वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये देगा 10 करोड़ डॉलर का कर्ज

एडीबी बेंगलुरु में बिजली वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये देगा 10 करोड़ डॉलर का कर्ज

नयी दिल्ली, चार जनवरी एशियाई विकास बैंक (एडीबी) बेंगलुरु शहर में बिजली वितरण प्रणाली को आधुनिक रूप देने और उसे उन्नत बनाने के लिये 10 करोड़ डॉलर (करीब 730 करोड़ रुपये) का कर्ज देगा।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में यह कहा। इसके अलावा एडीबी बेंगलूर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लि. (बीईएससीओएम) की एक परियोजना के लिये बिना सरकारी गारंटी के 9 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा। बीईएससीओएम कर्नाटक में पांच सरकारी वितरण कंपनियों में से एक है।

बयान के अनुसार, ‘‘एडीबी और भारत सरकार ने 31 दिसंबर, 2020 को 10 करोड़ डॉलर के कर्ज को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किये। यह कर्ज कर्नाटक में बेंगलुरु शहर में बिजली की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के लिये और बिजली वितरण प्रणाली को आधुनिक एवं उन्नत बनाने को लेकर है।’’

बयान के अनुसार कर्ज से बीईएससीओ की भूमिगत तारों के परिचालन और रखरखाव क्षमता मजबूत होगी। साथ ही वित्तीय प्रबंधन और वाणिज्यिक वित्त पोषण सुदृढ़ होगा।

वित्तीय प्रबंधन क्षमता में सुधार से बीईएससीओएम को घरेलू और अंतररराष्ट्रीय वाणिज्यिक वित्त बाजार तक पहुंच में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ADB to give $ 100 million loan to strengthen power distribution system in Bengaluru

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे