अडाणी विल्मर का बीते वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत बढ़कर 727.64 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: August 3, 2021 21:46 IST2021-08-03T21:46:29+5:302021-08-03T21:46:29+5:30

Adani Wilmar's last financial year net profit up 58 percent at Rs 727.64 crore | अडाणी विल्मर का बीते वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत बढ़कर 727.64 करोड़ रुपये पर

अडाणी विल्मर का बीते वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत बढ़कर 727.64 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, तीन अगस्त खाद्य तेल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अडाणी विल्मर ने बीते वित्त वर्ष 2020-21 में 727.64 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 58 प्रतिशत अधिक है। कंपनी अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है।

अहमदाबाद की कंपनी अडाणी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड नाम से अपने खाद्य तेल और अन्य खाद्य सामान बेचती है। कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास 4,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं।

दस्तावेज के अनुसार अडाणी विल्मर ने बीते वित्त वर्ष में 727.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 460.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय 25 प्रतिशत बढ़कर 37,195.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 29,766.98 करोड़ रुपये थी। अडाणी विल्मर अडाणी समूह और सिंगापुर की विल्मर का बराबर हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम है। इस संयुक्त उद्यम का गठन 1999 में हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani Wilmar's last financial year net profit up 58 percent at Rs 727.64 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे