अडाणी विल्मर ने 4,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिये दस्तावेज जमा कराए

By भाषा | Updated: August 2, 2021 23:17 IST2021-08-02T23:17:58+5:302021-08-02T23:17:58+5:30

Adani Wilmar submits documents for Rs 4,500 crore IPO | अडाणी विल्मर ने 4,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिये दस्तावेज जमा कराए

अडाणी विल्मर ने 4,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिये दस्तावेज जमा कराए

नयी दिल्ली, दो अगस्त खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर लि. ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिये 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिये बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज जमा किया है।

कंपनी फार्चून ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती है और क्षेत्र की प्रमुख इकाई है।

विवरण पुस्तिका के अनुसार अडाणी विल्मर आईपीओ के तहत 4,500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी करेगी।

अडाणी समूह ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, ‘‘इसमें बिक्री पेशकश शामिल नहीं है।’’

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग मौजूदा विनिर्माण संयंत्रों के विस्तार और नये कारखाने लगाने में होने वाले खर्च में करेगी। इसके अलावा कंपनी कर्ज चुकाने, रणनीतिक अधिग्रहण और निवेश तथा सामान्य कंपनी कार्यों में भी इस राशि का उपयोग करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani Wilmar submits documents for Rs 4,500 crore IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे