अडाणी ट्रांसमिशन के निदेशक मंडल ने रोहित सोनी को मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: September 6, 2021 23:38 IST2021-09-06T23:38:07+5:302021-09-06T23:38:07+5:30

Adani Transmission's Board of Directors approves appointment of Rohit Soni as Chief Financial Officer | अडाणी ट्रांसमिशन के निदेशक मंडल ने रोहित सोनी को मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी

अडाणी ट्रांसमिशन के निदेशक मंडल ने रोहित सोनी को मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, छह सितंबर अडाणी ट्रांसमिशन लि. के निदेशक मंडल ने रोहित सोनी को मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी है।

अडाणी ट्रांसमिशन ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि नियुक्ति छह सितंबर, 2021 से प्रभाव में आ गयी है।

कंपनी के अनुसार, ‘‘....निदेशक मंडल ने छह सितंबर, 2021 को हुई बैठक में चार्टर्ड एकाउंटेंट रोहित सोनी को मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी।’’

इससे पहले, सोनी वेदांता समूह में काम कर चुके हैं। वह वेदांता समूह में मुख्य खरीद अधिकारी तथा वेदांता की विशेष उद्देश्यीय कंपनियों में सीएफओ के पद पर काम कर चुके हैं। वह हार्वर्ड बिजनेस सकूल से पढ़े हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani Transmission's Board of Directors approves appointment of Rohit Soni as Chief Financial Officer

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे