अडाणी सोलर ने केएसएल क्लीनटेक के साथ साझेदारी की
By भाषा | Updated: November 23, 2021 15:25 IST2021-11-23T15:25:39+5:302021-11-23T15:25:39+5:30

अडाणी सोलर ने केएसएल क्लीनटेक के साथ साझेदारी की
नयी दिल्ली, 23 नवंबर अडाणी समूह की कंपनी अडाणी सोलर ने मंगलवार को देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों के अक्षय ऊर्जा बाजारों में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए केएसएल क्लीनटेक के साथ गठजोड़ की घोषणा की।
कंपनी के एक बयान में कहा गया कि अडाणी समूह की सौर विनिर्माण और ईपीसी इकाई अडाणी सोलर ने भारत के पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए केएसएल क्लीनटेक लिमिटेड के साथ आधिकारिक चैनल पार्टनर के रूप में अपना खुदरा वितरण कारोबार शुरू करेगी।
बयान के अनुसार, अडाणी सोलर ने अब भारत में सौर पैनलों के वितरण के लिए 1,000 से अधिक शहरों में अपना विस्तार किया है।
केएसएल क्लीनटेक के साथ इस साझेदारी के माध्यम से, अडाणी सोलर का लक्ष्य भारत के पूर्वी और पूर्वोत्तर अक्षय ऊर्जा बाजारों में तेजी से प्रवेश करना और बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।