अडाणी पावर को एस्सार की 1,200 मेगावॉट की महान परियोजना के अधिग्रहण की मंजूरी

By भाषा | Updated: November 3, 2021 10:59 IST2021-11-03T10:59:07+5:302021-11-03T10:59:07+5:30

Adani Power gets approval to acquire Essar's 1,200 MW Mahan project | अडाणी पावर को एस्सार की 1,200 मेगावॉट की महान परियोजना के अधिग्रहण की मंजूरी

अडाणी पावर को एस्सार की 1,200 मेगावॉट की महान परियोजना के अधिग्रहण की मंजूरी

नयी दिल्ली, तीन नवंबर अडाणी पावर को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से एस्सार पावर की मध्य प्रदेश के महान में 1,200 मेगावॉट की ताप बिजली परियोजना के अधिग्रहण की मंजूरी मिल गई है।

एनसीएलटी की दिल्ली की प्रधान पीठ ने एक नवंबर को जारी आदेश में अडाणी पावर लि. द्वारा एस्सार पावर एम पी लि. (ईपीएमपीएल) के अधिग्रहण के लिए सौंपी गई समाधान योजना को मंजूरी दे दी। अडाणी पावर ने बीएसई को यह जानकारी दी।

ईपीएमपीएल दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता के तहत है।

ईपीएमपीएल के पास मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में 1,200 मेगावॉट का ताप बिजली संयंत्र है।

इस अधिग्रहण से पहले समाधान योजना की शर्तों को पूरा करना होगा।

इससे पहले जून में अडाणी पावर ने एस्सार पावर की 1,200 मेगावॉट की परियोजना के लिए सफल बोली लगाई थी।

उद्योग सूत्रों का कहना है कि इस सौदे का मूल्य करीब 2,800 से 3,000 करोड़ रुपये बैठेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani Power gets approval to acquire Essar's 1,200 MW Mahan project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे