अडाणी पावर को मार्च तिमाही में 13.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: May 6, 2021 17:27 IST2021-05-06T17:27:55+5:302021-05-06T17:27:55+5:30

Adani Power gets a net profit of Rs 13.13 crore in the March quarter | अडाणी पावर को मार्च तिमाही में 13.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

अडाणी पावर को मार्च तिमाही में 13.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, छह मई विभिन्न कारोबार से जुड़े अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में 13.13 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने के कारण कंपनी लाभ में आयी है।

अडाणी पावर ने बृहस्पतिवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,312.86 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी की कुल आय 2020-21 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च में बढ़कर 6,902.01 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 6,327.57 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,269.98 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले 2019-20 में उसे 2,274.77 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

अडाणी पावर की आय आलोच्य वित्त वर्ष में 28,149.68 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में 27,841.81 करोड़ रुपये थी।

अडाणी पावर देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है। इसकी स्थापित तापीय बिजली क्षमता 12,410 मेगावाट है। कंपनी के बिजली संयंत्र गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में है। इसके अलावा कंपनी का गुजरात में 40 मेगावाट क्षमता का सौर बिजली संयंत्र है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani Power gets a net profit of Rs 13.13 crore in the March quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे