म्यामां में अपने निवेश से बाहर निकलेगी अडाणी पोर्ट्स

By भाषा | Updated: October 27, 2021 21:01 IST2021-10-27T21:01:36+5:302021-10-27T21:01:36+5:30

Adani Ports to exit its investment in Myanmar | म्यामां में अपने निवेश से बाहर निकलेगी अडाणी पोर्ट्स

म्यामां में अपने निवेश से बाहर निकलेगी अडाणी पोर्ट्स

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने अगले साल जून तक म्यामां में अपने निवेश से बाहर निकलने की घोषणा की है।

एपीएसईजेड देश की सबसे बड़ी बंदरगाह विकास कंपनी है। यह विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अडाणी समूह की इकाई है।

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने म्यामां में निवेश से बाहर निकलने की योजना पर सक्रियता से काम करने का फैसला किया है। यह कार्य मार्च-जून, 2022 तक पूरा हो सकता है।’’

एपीएसईजेड ने इस साल अगस्त में कहा था कि म्यामां बंदरगाह में उसका निवेश अमेरिका के वित्त विभाग के विदेशी संपत्तियों के नियंत्रण कार्यालय (ओएफएएसी) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं है।

एपीएसईजेड के मुख्य कार्यकारी करण अडाणी के जुलाई, 2019 में वरिष्ठ जनरल मिन आंग हाइंग से मिलने की खबरें आई थीं। उसके बाद ही यह परियोजना विवादों में आ गई थी। सेना प्रमुख मिन ने म्यामां की चुनी सरकार के खिलाफ तख्तापलट की अगुवाई की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani Ports to exit its investment in Myanmar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे