अडाणी पोट्र्स एण्ड सेज का दूसरी तिमाही मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़कर 1,394 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: November 3, 2020 18:57 IST2020-11-03T18:57:20+5:302020-11-03T18:57:20+5:30

अडाणी पोट्र्स एण्ड सेज का दूसरी तिमाही मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़कर 1,394 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, तीन नवंबर अडाणी पोट्र्स एण्ड स्पेशल इकोनोमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजैड) ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर 2020 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 31.57 प्रतिशत बढ़कर 1,393.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 1,059.20 करोड़ रुपये रहा था। एपीएसईजैड देश की सबसे बड़ी एकीकृत लाजिस्टिक्स कंपनी है।
आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल एकीकृत आय बढ़कर 3,423.16 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,326.90 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी का कुल व्यय कम होकर 1,622.78 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,440.56 करोड़ रुपये रहा था।
एपीएसईजैड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक करण अडाणी ने कहा, ‘‘एपीएसईजैड ने उसकी परिसंपत्तियों में शामिल पोर्टफोलियो के इस्तेमाल को साबित किया है और इस दौरान उसकी बाजार हिस्सेदारी सकल मालवहन में बढ़कर 24 प्रतिशत तक पहुंच गई। अर्थव्यवस्था के चरणबद्ध तरीके से खुलने के साथ ही एपीएसईजैड भी वृद्धि के रास्ते पर लौट रही है और तिमाही दर तिमाही आधार पर उसने 36 प्रतिशत वृद्धि हासिल की है।’’
अडाणी ने कहा कि एपीएसईजैड वर्ष 2025 तक 50 करोड़ टन माल का वहन करने के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।