अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल ने इंडिया आईएनएक्स में 30 करोड़ डालर के बॉंड सूचीबद्ध किये

By भाषा | Updated: December 22, 2020 21:08 IST2020-12-22T21:08:51+5:302020-12-22T21:08:51+5:30

Adani International Container Terminal listed $ 300 million bond in India INX | अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल ने इंडिया आईएनएक्स में 30 करोड़ डालर के बॉंड सूचीबद्ध किये

अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल ने इंडिया आईएनएक्स में 30 करोड़ डालर के बॉंड सूचीबद्ध किये

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर बीएसई के इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (इंडिया आईएनएक्स) ने मंगलवार को कहा कि अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्रा. लि. ने 30 करोड़ डालर के विदेशी मुद्रा बॉंड उसके प्लेटफार्म में सूचीबद्ध कराये हैं।

एक्सचेंज ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दते हुये कहा कि ये बॉंड उसके गिफ्ट सिटी स्थित आईएफएससी में इंडिया आईएनएक्स के वैश्विक प्रतिभूति बाजार (जीएसएम) प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध कराये गये हैं।

बॉंड जारी करने वाली कंपनी ने यह राशि तीन प्रतिशत की प्रतिस्पर्धी दर पर जुटाई है। इसकी परिपक्वता 2031 में है।

गिफ्ट- आईएफएससी में विदेशी वित्त साधनों को सूचीबद्ध कराने के लिये इंडिया आईएनएक्स प्रमुख पलेटफार्म है। इंडिया आईएनएक्स का जीएसएम प्लेटफार्म वर्ष 2018 में इसकी स्थापना के बाद से ही पूंजी जुटाने का आकर्षक प्लेटफार्म बन गया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय सुविधा के अनुरूप ही धन जुटाने की सुविधायें उपलब्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani International Container Terminal listed $ 300 million bond in India INX

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे