अडाणी समूह इस सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई खदान से कोयले का निर्यात शुरू करेगा

By भाषा | Updated: December 27, 2021 17:36 IST2021-12-27T17:36:31+5:302021-12-27T17:36:31+5:30

Adani Group to start exporting coal from Australian mine this week | अडाणी समूह इस सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई खदान से कोयले का निर्यात शुरू करेगा

अडाणी समूह इस सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई खदान से कोयले का निर्यात शुरू करेगा

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर अडाणी समूह इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में अपनी कारमाइकल खदान से उच्च गुणवत्ता और कम सल्फर वाले कोयले का निर्यात शुरू करेगा।

अडाणी समूह की ऑस्ट्रेलियाई खनन कंपनी ब्रावस माइनिंग एंड रिसोर्सेज ने एक बयान में कहा, ‘‘योजना के अनुसार कारमाइकल खदान से उच्च गुणवत्ता वाले कोयले की पहली खेप बोवेन में उत्तरी क्वींसलैंड टर्मिनल में निर्यात के लिए तैयार की जा रही है।’’

एक सूत्र ने कहा कि निर्यात इस सप्ताह शुरू हो सकता है।

भारत के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडाणी द्वारा संचालित समूह ने गैलिली घाटी स्थित खदानों से शुरुआत में सालाना एक करोड़ टन का उत्पादन करने की योजना बनाई है। ये कोयला कम सल्फर और उच्च कैलोरी का है।

बयान में कहा गया, ‘‘हमने कारमाइकल खदान से प्रति वर्ष निकाले जाने वाले 10 करोड़ टन कोयले के लिए पहले ही बाजार सुरक्षित कर लिया है। यह कोयला सूचकांक समायोजित मूल्य पर बेचा जाएगा, जिसका अर्थ है कि ऑस्ट्रेलिया में सभी करों और रॉयल्टी का भुगतान किया जाएगा।’’ हालांकि, फर्म ने मूल्य निर्धारण ब्यौरा साझा नहीं किया।

यह कोयला लगभग पूरी तरह भारत के लिए हैं, जहां लगभग 70 प्रतिशत बिजली जीवाश्म ईंधन के जरिए तैयार की जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani Group to start exporting coal from Australian mine this week

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे