Adani Group: अडाणी को बड़ा झटका, मूडीज ने ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड की रेंटिग बदली, जानें असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 10, 2023 09:07 PM2023-02-10T21:07:22+5:302023-02-10T21:08:10+5:30

Adani Group News: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 100 अरब डॉलर घट चुका है।

Adani Group News Big blow Gautam Adani Moody's changed rating Green Energy Limited Green Energy Restricted Group, Transmission Step-One Limited know effect | Adani Group: अडाणी को बड़ा झटका, मूडीज ने ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड की रेंटिग बदली, जानें असर

अडाणी समूह की आठ कंपनियों की साख (रेटिंग) की पुष्टि की है।

Highlightsहिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयर मूल्य में भारी गिरावट आई है।धोखाधड़ी और हेरफेर के आरोपों के बाद समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में भारी गिरावट आई है।अडाणी समूह की आठ कंपनियों की साख (रेटिंग) की पुष्टि की है।

Adani Group News: मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने बाजार मूल्यांकन में भारी गिरावट के बाद अडाणी समूह की चार कंपनियों के साख परिदृश्य को घटाकर स्थिर से नकारात्मक कर दिया है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयर मूल्य में भारी गिरावट आई है।

मूडीज ने शुक्रवार को बयान में कहा कि अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडाणी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, अडाणी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड और अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड का साख परिदृश्य स्थिर से नकारात्मक कर दिया गया है।

मूडीज ने कहा, “हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में धोखाधड़ी और हेरफेर के आरोपों के बाद समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में भारी गिरावट आई है, जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।’’ हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 100 अरब डॉलर घट चुका है।

मूडीज ने कहा कि उसने अडाणी समूह की आठ कंपनियों की साख (रेटिंग) की पुष्टि की है। हालांकि, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन लि. (एपीएसईजेड) और अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल की रेटिंग को ‘स्थिर’ पर कायम रखा गया है।

अडाणी ग्रीन एनर्जी रेस्टेक्टिड ग्रुप (एजीईएल आरजी-2) और अडाणी ट्रांसमिशन रेस्ट्रेक्टेड ग्रुप 1 (एटीएल आरजी 1) के परिदृश्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मूडीज ने स्पष्ट किया है कि नकारात्मक परिदृश्य की वजह से निकट भविष्य में इन चार कंपनियों की साख को बढ़ाने की संभावना नहीं है। 

Web Title: Adani Group News Big blow Gautam Adani Moody's changed rating Green Energy Limited Green Energy Restricted Group, Transmission Step-One Limited know effect

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे