Adani Group: अडाणी समूह की कंपनी एपीएसईजेड ने 1500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया, निवेशकों का भरोसा बहाल हो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 20, 2023 09:32 PM2023-02-20T21:32:11+5:302023-02-20T21:33:02+5:30

Adani Group: अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की पिछले महीने आई एक रिपोर्ट में धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयरों में भारी गिरावट आ गई है।

Adani Group gautam adani group company APSEZ repays Rs 1500 crore loan investors' confidence restored | Adani Group: अडाणी समूह की कंपनी एपीएसईजेड ने 1500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया, निवेशकों का भरोसा बहाल हो

सितंबर, 2022 में 2.26 लाख करोड़ रुपये था और उसके पास नकदी 31,646 करोड़ रुपये थी। 

Highlightsसमूह की ओर से निवेशकों का भरोसा कायम करने की नजर से देखा जा रहा है। मार्च में भी कंपनी भुगतान योजना के मुताबिक 1,000 करोड़ रुपये चुकाएगी।सितंबर, 2022 में 2.26 लाख करोड़ रुपये था और उसके पास नकदी 31,646 करोड़ रुपये थी। 

Adani Group: अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन (एपीएसईजेड) ने 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है। साथ ही कंपनी ने और कर्ज चुकाने का वादा किया है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की पिछले महीने आई एक रिपोर्ट में धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयरों में भारी गिरावट आ गई है।

इस कदम को समूह की ओर से निवेशकों का भरोसा कायम करने की नजर से देखा जा रहा है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि एपीएसईजेड ने एसबीआई म्यूचुअल फंड के बकाया 1,500 रुपये सोमवार को चुका दिए और मार्च में भी कंपनी भुगतान योजना के मुताबिक 1,000 करोड़ रुपये चुकाएगी।

प्रवक्ता ने बताया, “यह भुगतान मौजूदा नकदी और कारोबारी परिचालन से मिली राशि से किया गया है।’’ अडाणी समूह कर्ज चुकाकर निवेशकों और कर्जदाताओं का विश्वास बहाल करने की उम्मीद कर रहा है। अडाणी समूह का कुल कर्ज सितंबर, 2022 में 2.26 लाख करोड़ रुपये था और उसके पास नकदी 31,646 करोड़ रुपये थी। 

Web Title: Adani Group gautam adani group company APSEZ repays Rs 1500 crore loan investors' confidence restored

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे