Adani Group: अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर ने छह अनुषंगियों का खुद में विलय किया, यहां देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2023 22:36 IST2023-03-07T22:35:38+5:302023-03-07T22:36:26+5:30

Adani Group: अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की गत 24 जनवरी को आई एक रिपोर्ट में अडाणी समूह पर वित्तीय धोखाधड़ी और शेयरों के भाव चढ़ाने में हेराफेरी करने के आरोप लगाए गए थे।

Adani Group gautam adani company Adani Power merged six subsidiaries itself Adani Power Mundra see 6 comp list | Adani Group: अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर ने छह अनुषंगियों का खुद में विलय किया, यहां देखें लिस्ट

पिछले चार साल में समूह का सकल कर्ज दोगुना हो चुका है। अडाणी समूह पर सकल कर्ज बढ़कर 2.21 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। 

Highlightsकंपनियों के शेयरों के भाव लगातार गिरते चले गए।बाजार पूंजीकरण 60 प्रतिशत से भी अधिक गिर गया।वित्तीय सेहत को लेकर कई बार सवाल उठे हैं।

Adani Group: अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर ने अपनी छह अनुषंगियों का खुद में विलय कर लिया है जिनमें अडाणी पावर (मुंद्रा) भी शामिल है। अडाणी पावर ने मंगलवार को बीएसई को भेजी गई सूचना में कहा कि अडाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) के पूर्ण स्वामित्व वाली छह अनुषंगी कंपनियों का विलय कर लिया गया है।

इनमें अडाणी पावर महाराष्ट्र लि. (एपीएमएल), अडाणी पावर राजस्थान लि.(एपीआरएल), उडुपी पावर कॉरपोरेशन लि. (यूपीसीएल), रायपुर एनर्जेन लि. (आरईएल), रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लि. (आरईजीएल) और अडाणी पावर (मुंद्रा) लि. शामिल हैं। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की अहमदाबाद पीठ ने आठ फरवरी, 2023 को इन कंपनियों के एपीएल में विलय को मंजूरी दी थी।

कंपनी ने कहा कि इस योजना को कार्यरूप देने से संबंधित सभी शर्तें पूरी कर ली गई हैं। कई तरह के विवादों में घिरे अडाणी समूह ने मंगलवार को कहा कि उसने शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए 7,374 करोड़ रुपये के कर्ज को चुका दिया है और इस तरह के अन्य ऋण का भी वह मार्च अंत तक भुगतान कर देगा।

अडाणी समूह ने एक बयान में कहा कि 7,374 करोड़ रुपये के शेयर-समर्थित कर्ज को निर्धारित अवधि से पहले ही चुका दिया गया है जबकि इनकी अवधि अप्रैल, 2025 में पूरी होने वाली थी। समूह ने कहा, ‘‘सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों के एवज में लिए गए कर्ज को कम करने की प्रवर्तकों की प्रतिबद्धता के अनुरूप इनको तय समय से पहले चुका दिया गया है।’’

समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में प्रवर्तकों की चार प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी रखी गई थी जबकि अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड में उनकी 11.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बैंकों के पास गिरवी थी। इनके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के 3.6 करोड़ शेयर भी गिरवी रखे गए थे जो प्रवर्तकों की 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इसी तरह अडाणी ग्रीन एनर्जी के 1.1 करोड़ शेयर यानी प्रवर्तकों की 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी भी कर्जदाताओं के पास गिरवी रखी गई थी। इन शेयरों के एवज में लिए गए कर्ज को चुकाने के बाद समूह की इन चार कंपनियों में प्रवर्तकों के शेयर उनके पास लौट आएंगे। इसके पहले अडाणी समूह ने फरवरी की शुरुआत में भी कुछ कर्ज चुकाया था।

बयान के मुताबिक, अभी तक अडाणी समूह ने 2.016 अरब डॉलर मूल्य का शेयर-समर्थित कर्ज चुका दिया है। इसके साथ ही समूह ने कहा कि वह 31 मार्च, 2023 तक सभी शेयर-समर्थित कर्ज को चुकाने की प्रवर्तकों की प्रतिबद्धता पर अडिग है।

Web Title: Adani Group gautam adani company Adani Power merged six subsidiaries itself Adani Power Mundra see 6 comp list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे