अडाणी समूह खुले ऑफर के तहत शेयर बेचने वालों को 48 रु प्रति शेयर अतिरिक्त देगा, प्रणय राय और राधिका राय की डील का ब्योरा आने के बाद लिया ये फैसला

By रुस्तम राणा | Published: January 3, 2023 02:33 PM2023-01-03T14:33:08+5:302023-01-03T16:32:14+5:30

अतिरिक्त भुगतान करने के फैसले के बारे में बताते हुए कंपनी ने कहा कि यह किसी अन्य प्रमोटर से खरीदे गए शेयरों के लिए स्थानांतरण मूल्य ओपन ऑफर मूल्य से अधिक था जो कि 294 रुपये प्रति शेयर था और प्रमोटर ट्रांसफर मूल्य 342.65 रुपये था।

Adani Group decides to pay extra for NDTV per share | अडाणी समूह खुले ऑफर के तहत शेयर बेचने वालों को 48 रु प्रति शेयर अतिरिक्त देगा, प्रणय राय और राधिका राय की डील का ब्योरा आने के बाद लिया ये फैसला

अडाणी समूह खुले ऑफर के तहत शेयर बेचने वालों को 48 रु प्रति शेयर अतिरिक्त देगा, प्रणय राय और राधिका राय की डील का ब्योरा आने के बाद लिया ये फैसला

Highlightsअडानी समूह ने एनडीटीवी के संस्थापकों को 342.65 रुपये प्रति शेयर की दर से किया था भुगतानवही दर से अब ओपन ऑफर के तहत शेयर बेचने वालों को भी दिया जाएगाएनडीटीवी शेयरों के लिए 48.65 रुपये प्रति शेयर की अतिरिक्त कीमत का भुगतान करने का फैसला किया गया

नई दिल्ली: अडानी समूह ने ओपन ऑफर के तहत खरीदे गए एनडीटीवी शेयरों के लिए 48.65 रुपये प्रति शेयर की अतिरिक्त कीमत का भुगतान करने का फैसला किया है। अडानी समूह ने इस संबंध में मंगलवार को जानकारी दी है। अडानी समूह ने एनडीटीवी के संस्थापकों प्रणय रॉय और राधिका रॉय को 342.65 रुपये प्रति शेयर की दर से भुगतान किया था। वही दर अब ओपन ऑफर के तहत शेयर बेचने वालों को भी दिया जाएगा।

बता दें कि पहले एनडीटीवी का ओपन ऑफर मूल्य 294 रुपये प्रति शेयर था और प्रमोटर ट्रांसफर मूल्य 342.65 रुपये प्रति शेयर था। समझौते की मूल शर्तों के तहत, अडानी समूह को 23 दिसंबर की घोषणा से पहले 60 कारोबारी दिनों में एनडीटीवी के वॉल्यूम-वेटेड (volume-weighted) औसत बाजार मूल्य के आधार पर रॉय दंपत्ति को 368.43 रुपये प्रति शेयर के आधार मूल्य का भुगतान करना था।

अडानी समूह ने पिछले वर्ष 22 नवंबर से 5 दिसंबर तक एनडीटीवी में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर लॉन्च किया था। इस ओपन ऑफर में भी निवेशकर एनडीटीवी के 53 लाख से अधिक शेयरों को बेचना चाहते थे। इसके अलावा स्टॉक के ट्रेडिंग मूल्य पर भी भारी छूट का ऑफर दिया गया था।

उधर, पिछले हफ्ते एनडीटीवी की ओर से बयान जारी कर कहा गया था कि रॉय दंपति ने अडानी समूह द्वारा कंपनी के अधिकांश शेयर लेने के बाद निदेशकों के रूप में इस्तीफा दे दिया था। साथ ही चार अन्य स्वतंत्र निदेशकों ने भी इस्तीफा दे दिया, जो 30 दिसंबर से प्रभावी है।

आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में अडानी समूह ने एनडीटीवी मीडिया ग्रुप की 29,18 फीसदी हिस्सेदारी को खरीदा था। साथ ही मीडिया हाउस में 26% हिस्सेदारी के लिए एक खुला ऑफर भी दिया था। एनडीटीवी एक प्रमुख मीडिया हाउस है और तीन राष्ट्रीय समाचार चैनल, NDTV 24x7, NDTV इंडिया और NDTV प्रॉफिट संचालित करता है। 

Web Title: Adani Group decides to pay extra for NDTV per share

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे