अडाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई ने चित्रकूट में 50 मेगावाट क्षमता का सौर संयंत्र चालू किया

By भाषा | Updated: April 13, 2021 16:39 IST2021-04-13T16:39:48+5:302021-04-13T16:39:48+5:30

Adani Green Energy unit commissioned 50 MW capacity solar plant at Chitrakoot | अडाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई ने चित्रकूट में 50 मेगावाट क्षमता का सौर संयंत्र चालू किया

अडाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई ने चित्रकूट में 50 मेगावाट क्षमता का सौर संयंत्र चालू किया

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल अडाणी ग्रीन एनर्जी लि. की अनुषंगी इकाई अडाणी सोलर एनर्जी चित्रकूट वन लि. ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 50 मेगावाट क्षमता का सौर बिजली संयंत्र चालू किया है।

अडाणी ग्रीन एनर्जी लि. (एईजीएल) ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि संयंत्र का उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. (यूपीपीसीएल) के साथ 25 साल के लिये बिजली खरीद समझौता है। यह समझौता 3.07 रुपये प्रति यूनिट की दर पर किया गया है।

इसके साथ एजीईएल की परिचालन वाली कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 3,520 मेगावाट हो गयी है। कंपनी ने 2025 तक 25,000 मेगावाट उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है।

नये संयंत्र के चालू होने से कंपनी की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 3,000 मेगावाट से अधिक हो गयी है।

कंपनी की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 15,240 मेगावाट है। इसमें से 11,720 मेगावाट क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani Green Energy unit commissioned 50 MW capacity solar plant at Chitrakoot

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे