अडाणी एंटरप्राइजेज ने महाजेनको के साथ छत्तीसगढ़ में कोयला खान के परिचालन के लिए करार किया

By भाषा | Updated: April 2, 2021 18:22 IST2021-04-02T18:22:09+5:302021-04-02T18:22:09+5:30

Adani Enterprises signs agreement with Mahagenco for operating coal mine in Chhattisgarh | अडाणी एंटरप्राइजेज ने महाजेनको के साथ छत्तीसगढ़ में कोयला खान के परिचालन के लिए करार किया

अडाणी एंटरप्राइजेज ने महाजेनको के साथ छत्तीसगढ़ में कोयला खान के परिचालन के लिए करार किया

नयी दिल्ली, दो अप्रैल अडाणी एंटरप्राइजेज और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी गारे पाल्मा दो कोलियरीज प्राइवेट लि. ने महाराष्ट्र राज्य बिजली उत्पादन कंपनी लि. (महाजेनको) के साथ गारे पाल्मा सेक्टर-दो कोयला खान के विकास और परिचालन के लिए करार किया है। अडाणी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को बीएसई को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

कोयला मंत्रालय ने 2015 में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित यह खान महाजेनको को आवंटित की थी।

सूचना में कहा गया है, ‘‘अडाणी एंटरप्राइजेज लि. और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी गारे पाल्मा दो कोलियरीज प्राइवेट लि. ने महाजेनको के साथ गारे पाल्मा-सेक्टर दो कोयला खान के विकास एवं परिचालन के लिए करार किया है।’’

इस कोयला ब्लॉक का आवंटन कोराडी, चंद्रपुर 8-परली में स्थित तापीय बिजली संयंत्रों में कोयले के विकास, परिचालन और खुद के उपभोग को अंतिम इस्तेमाल के लिए किया गया है।

मंजूर खनन योजना के तहत इस खान की वार्षिक अधिकतम क्षमता 2.36 करोड़ टन की है। खुली खान के लिए इसका कुल खनन योग्य भंडार 55.31 करोड़ टन से अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani Enterprises signs agreement with Mahagenco for operating coal mine in Chhattisgarh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे