नयी दिल्ली, 12 जून अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने शनिवार को कहा कि उसने सभी प्रकार के सीमेंट के निर्माण के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अदाणी सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एसीआईएल) का गठन किया है।
बीएसई को एक सूचना में, कंपनी ने कहा कि उसने 11 जून, 2021 को पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी का गठन किया । इसने अभी अपना व्यवसाय शुरू नहीं किया है।
नई कंपनी सभी प्रकार के सीमेंट का विनिर्माता, उत्पादक, प्रसंस्करण करेगी। एसीआईएल को अहमदाबाद में कंपनी रजिस्ट्रार के पास पंजीकृत कराया गया है। एसीआईएल की अधिकृत शेयर पूंजी 10 लाख रुपये और चुकता शेयर पूंजी पांच लाख रुपये है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।