5G Network: दूरसंचार 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा ले रहा है अडानी ग्रुप, कंपनी ने की पुष्टि

By रुस्तम राणा | Published: July 9, 2022 07:46 PM2022-07-09T19:46:57+5:302022-07-09T21:39:47+5:30

अडानी समूह ने कहा कि जैसा कि भारत इस नीलामी के माध्यम से अगली पीढ़ी की 5G सेवाओं को शुरू करने की तैयारी कर रहा है, हम खुली बोली प्रक्रिया में भाग लेने वाले कई आवेदकों में से एक हैं।

Adani confirms entry into telecom spectrum race | 5G Network: दूरसंचार 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा ले रहा है अडानी ग्रुप, कंपनी ने की पुष्टि

5G Network: दूरसंचार 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा ले रहा है अडानी ग्रुप, कंपनी ने की पुष्टि

Highlightsकेंद्र सरकार द्वारा 26 जुलाई को होगी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामीनीलामी के लिए आवेदन भेजने की 8 जुलाई आखिरी तारीख थी

मुंबई: अडानी समूह 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में प्रतिभाग करेगी। शनिवार को कंपनी ने इसकी पुष्टि की है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जैसा कि भारत इस नीलामी के माध्यम से अगली पीढ़ी की 5G सेवाओं को शुरू करने की तैयारी कर रहा है, हम खुली बोली प्रक्रिया में भाग लेने वाले कई आवेदकों में से एक हैं।

अरबपति गौतम अडानी के समूह ने कहा कि हम हवाई अड्डे, बंदरगाहों और रसद, बिजली उत्पादन, पारेषण, वितरण और विभिन्न विनिर्माण कार्यों में बढ़ी हुई साइबर सुरक्षा के साथ-साथ निजी नेटवर्क समाधान प्रदान करने के लिए 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग ले रहे हैं। 

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन भेजने की 8 जुलाई आखिरी तारीख थी। 5जी नीलामी की दौड़ में अडानी समूह का सीधा मुकाबला मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो और दिग्गज सुनील भारती मित्तल की एयरटेल के साथ होगा।

इसके अलावा वोडाफोन-आइडिया भी नीलामी में हिस्सा लेंगी। केंद्र सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को हरी झंडी दे दी है। नीलामी 26 जुलाई से शुरू होगी। इसके तहत टेलीकॉम कंपनियों को अलग-अलग फ्रीक्वेंसी पर 20 साल के लिए लीज मिलेगी।

Web Title: Adani confirms entry into telecom spectrum race

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे