एसीसी का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 450 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: October 19, 2021 21:02 IST2021-10-19T21:02:29+5:302021-10-19T21:02:29+5:30

ACC's September quarter net profit up 24 per cent at Rs 450 crore | एसीसी का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 450 करोड़ रुपये पर

एसीसी का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 450 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर सीमेंट कंपनी एसीसी लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 23.74 प्रतिशत बढ़कर 450.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 363.85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर होता है।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय 5.98 प्रतिशत बढ़कर 3,749 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,537.31 करोड़ रुपये थी।

एसीसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीधर बालकृष्णन ने कहा, ‘‘परिचालन क्षेत्र पर ध्यान देकर कंपनी ने तिमाही के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है। ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हुए हमने स्थिरता पर ध्यान केंद्रित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ACC's September quarter net profit up 24 per cent at Rs 450 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे