सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को 5,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा

By भाषा | Updated: October 4, 2021 22:20 IST2021-10-04T22:20:34+5:302021-10-04T22:20:34+5:30

A reward of Rs 5,000 will be given to the helper who takes the victims of road accident to the hospital. | सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को 5,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा

सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को 5,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर सड़क मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को गंभीर चोट लगने के एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों के लिए एक योजना शुरू की है, जिसके तहत उन्हें 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों और परिवहन सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि यह योजना 15 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी होगी।

मंत्रालय ने सोमवार को ‘‘नेक मददगार को पुरस्कार देने की योजना’’ के लिए दिशानिर्देश जारी किए।

मंत्रालय ने कहा कि इस योजना का मकसद आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए आम जनता को प्रेरित करना है।

नकद पुरस्कार के साथ एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि इस पुरस्कार के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर 10 सबसे नेक मददगारों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A reward of Rs 5,000 will be given to the helper who takes the victims of road accident to the hospital.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे