मुनस्यारी के आलू एवं राजमा उत्पादकों पर दोहरी मार

By भाषा | Updated: November 6, 2021 17:46 IST2021-11-06T17:46:51+5:302021-11-06T17:46:51+5:30

A double whammy on the potato and rajma growers of Munsiyari | मुनस्यारी के आलू एवं राजमा उत्पादकों पर दोहरी मार

मुनस्यारी के आलू एवं राजमा उत्पादकों पर दोहरी मार

पिथौरागढ़, छह नवंबर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी अनुमंडल के 1,500 से अधिक राजमा एवं आलू उत्पादक किसानों को पिछले महीने हुई भारी बारिश की वजह से करीब 30 फीसदी फसल खराब होने से भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

गत 17-19 अक्टूबर को हुई भारी बारिश से इस इलाके में सड़कों को भी काफी नुकसान हुआ था। इसकी वजह से किसानों को अपनी उपज के परिवहन से जुड़ी समस्याएं भी उठानी पड़ रही हैं। स्थानीय मंडियों में तैयार उपज को ले जाने से जुड़ी लागत भी बढ़ गई है।

क्षेत्र के बोना गांव के एक किसान कम्मू रावत कहते हैं, "हमारे गांव से नजदीक के मंदिर बाजार तक जाने वाली सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में हमें खच्चर पर लादकर राजमा की बोरी ले जानी होगी जिस पर प्रति क्विंटल करीब 450 रुपये की लागत आएगी।" पिछले महीने की बारिश ने उनके गांव से थपकी तक जाने वाली सड़क को काफी नुकसान पहुंचाया है।

मुनस्यारी इलाके के बोना, तोमिक एवं गोल्फा गांवों के 450 से अधिक परिवार राजमा और आलू की खेती से जुड़े हुए हैं। लेकिन भारी बारिश ने उनकी फसल को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। रावत के मुताबिक, इन गांवों के हरेक परिवार को औसतन 10,000 रुपये सालाना की कमाई हो जाती थी लेकिन इस बार फसलें खराब होने और परिवहन लागत बढ़ने से मुनाफा घटकर आधा रह जाएगा।

कृषि विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुनस्यारी इलाके में 1,500 क्विंटल से अधिक आलू और 500 क्विंटल से अधिक राजमा की पैदावार होती है। तोमिक गांव के किसान पूरन सिंह रावत कहते हैं कि इस बार भी अच्छी फसल होने के बावजूद परिवहन लागत बढ़ने से मुनस्यारी का ऑर्गेनिक आलू महंगा बिकेगा।

इसी तरह गोलफ गांव के किसान अपनी उपज को बाजार तक ले जाने के लिए ट्रॉली पर निर्भर हैं। गांव के प्रधान लक्ष्मण सिंह कहते हैं कि गांव को जोड़ने वाला पुल चार महीने पहले बह जाने से ट्रॉली ही संपर्क का एकमात्र जरिया रह गया है लेकिन उससे ढुलाई सीमित मात्रा में ही हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A double whammy on the potato and rajma growers of Munsiyari

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे