क्लीन साइंस के आईपीओ के लिए आखिरी दिन 93.41 गुना ज्यादा आवेदन मिले
By भाषा | Updated: July 9, 2021 22:14 IST2021-07-09T22:14:22+5:302021-07-09T22:14:22+5:30

क्लीन साइंस के आईपीओ के लिए आखिरी दिन 93.41 गुना ज्यादा आवेदन मिले
नयी दिल्ली, आठ जुलाई क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए आवेदन देने के आखिरी दिन शुक्रवार तक कुल मिला कर 93.41 गुना ज्यादा आवेदन मिले।
कंपनी के आईपीओ के तहत बिक्री के लिए पेश किए गए 1,23,02,672 शेयरों की तुलना में 1,14,92,30,160 शेयरों के लिए आवेदन मिले।
शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक योग्य संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी में 156.37 गुना ज्यादा आवेदन मिले, गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 206.43 गुना ज्यादा जबकि खुदरा निवेशकों (आरआईआई) के लिए नौ गुना ज्यादा आवेदन मिले।
1,546.62 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत मौजूदा प्रवर्तक और दूसरे शेयरधारकों द्वारा बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
कंपनी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 464 करोड़ रुपए जुटाए थे।
पुणे की यह कंपनी परफॉर्मेंस केमिकल, एफएमसीजी केमिकल जैसे महत्वपूर्ण स्पेशलिटी केमिकल का विनिर्माण करती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।