ईसीएलजीएस के तहत तीन लाख करोड़ रुपये का 90 प्रतिशत हिस्सा आवंटित

By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:40 IST2021-06-29T21:40:12+5:302021-06-29T21:40:12+5:30

90 percent of Rs 3 lakh crore allocated under ECLGS | ईसीएलजीएस के तहत तीन लाख करोड़ रुपये का 90 प्रतिशत हिस्सा आवंटित

ईसीएलजीएस के तहत तीन लाख करोड़ रुपये का 90 प्रतिशत हिस्सा आवंटित

मुंबई, 29 जून बैंकों ने छोटे कारोबार करने वाली इकाइयों की महामारी से उबरने में मदद के लिए पिछले साल घोषित आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत अब तक तीन लाख करोड़ रुपए का 90 प्रतिशत हिस्सा आवंटित कर दिया है।

सोमवार को सरकार ने ईसीएलजीएस का विस्तार करते हुए उसमें और 1.5 लाख करोड़ रुपए जोड़ दिए। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का मानना है कि इससे महामारी की दूसरी लहर से बैंकों की संपत्ति गुणवत्ता पर पैदा होने वाला संभावित दबाव घटेगा।

मौजूदा ईसीएलजीएस के तहत कुल तीन लाख करोड़ रुपए में से 89.7 प्रतिशत हिस्सा यानी 2.69 लाख करोड़ रुपए का पहले ही आवंटन किया जा चुका है।

एजेंसी ने कहा कि इसके अलावा कर्ज अदायगी के लिये मोहलत और ऋण समाधान संरचना जैसे दूसरे उपायों से कुछ बैंकों की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति को मार्च 2020 के 8.2 प्रतिशत की तुलना में मार्च 2021 में 7.5 प्रतिशत पर सीमित रखने में मदद मिली।

ईसीएलजीएस में 1.5 लाख करोड़ रुपए का विस्तार करने से अर्थव्यवस्था के सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों, खासकर छोटी एवं मझोली कंपनियों को मौजूदा संकट से उबरने के लिए जरूरी मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 90 percent of Rs 3 lakh crore allocated under ECLGS

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे