कोल इंडिया की इकाई सीसीएल के 47 कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत

By भाषा | Updated: May 16, 2021 16:44 IST2021-05-16T16:44:09+5:302021-05-16T16:44:09+5:30

47 employees of Coal India unit CCL died due to corona infection | कोल इंडिया की इकाई सीसीएल के 47 कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत

कोल इंडिया की इकाई सीसीएल के 47 कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत

रांची, 16 मई देश के बिजली संयंत्रों और अन्य परियोजनाओं को कोयले की आपूर्ति कर रही सेंट्रल कोलफील्ड्स लि. (सीसीएल) के 47 कर्मचारियों का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है। कंपनी के एक अधिकारी ने यह बताया।

कोल इंडिया की झारखंड स्थित अनुषंगी इकाई ने कहा कि कई अन्य कर्मचारी तथा उनके परिजन अभी इस संक्रमण से जूझ रहे हैं।

सीसीएल के अधिकारी के अनुसार, ‘‘सेंट्रल कोलफील्ड्स लि. की खनन गतिविधियां लगातार चल रही हैं। पर कोविड-19 महामारी के कारण कंपनी के 47 कर्मचारियों ने देश की सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी।’’

महारत्न कोयला कंपनी ने ऑक्सीजन की सुविधा के साथ आईसीयू (सघन चिकित्सा कक्षा), पृथक वार्ड और कोविड मरीजों के देखभाल के लिये करीब 2,000 बिस्तरों की सुविधाएं की हैं। इसमें ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की संख्या 750 से अधिक है जबकि आईसीयू बिस्तरों की संख्या करीब 70 है।

अधिकारी के अनुसार, ‘‘सरकार द्वारा समय-समय पर कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये आचार-व्यवहार के बारे में जारी दिशानिर्देशों के पालन के बावजूद कई कार्यकारी और गैर-कार्यकारी कर्मचारियों का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हुआ है। इस खतरनाक वायरस के कारण करीब 47 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। जबकि कई अन्य का इलाज चल रहा है। ऐसा नहीं है कि केवल सीसीएल के कर्मचारी ही इससे प्रभावित है, बल्कि उनके परिजन भी इससे संक्रमित हुए हैं और उनमें से कुछ की जान भी चली गयी है।’’

सीसीएल का उत्पादन इस साल अप्रैल में 112 प्रतिशत बढ़कर 48.4 करोड़ टन रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 22.8 लाख टन था।

झारखंड में संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए उस पर अंकुश लगाने के लिये 27 मई की सुबह तक ‘लॉकडाउन’ लगाया गया है।

इन पाबंदियों के बीच झारखंड में खनन गतिविधियों को मंजूरी दी गयी है ताकि झारखंड और देश के अन्य हिस्सों में स्थित बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति की जा सके।

सीसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों से कोविड-19 के खिलाफ अभियान में राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 47 employees of Coal India unit CCL died due to corona infection

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे