3एफ ऑयल पाम की असम, अरुणाचल में 1,750 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

By भाषा | Updated: October 6, 2021 21:18 IST2021-10-06T21:18:06+5:302021-10-06T21:18:06+5:30

3F Oil Palm plans to invest Rs 1,750 cr in Assam, Arunachal | 3एफ ऑयल पाम की असम, अरुणाचल में 1,750 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

3एफ ऑयल पाम की असम, अरुणाचल में 1,750 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

गुवाहाटी, छह अक्टूबर पूर्वोत्तर क्षेत्र में पाम तेल पैदा करने वाले पौधों की खेती को बढ़ावा देने की केंद्र की योजना से उत्साहित 3 एफ ऑयल पाम असम और अरुणाचल प्रदेश में अपने परिचालन का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि इसके लिए अगले पांच साल में 1,750 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजय गोयनका ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्र प्रायोजित खाद्य तेल पर राष्ट्रीय मिशन- ऑयल पाम (एनपीईओ-ओपी) के तहत इस कृषि जिंस के खेती के रकबे के विस्तार का प्रस्ताव किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम असम और अरुणाचल प्रदेश में पाम तेल की खेती में 1,750 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए तैयार हैं और अगले पांच वर्षों में खेती के रकबे को बढ़ाकर 62,000 हेक्टेयर करने की योजना बना रहे हैं।’’

योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए गोयनका ने कहा कि कंपनी अरुणाचल प्रदेश में पाम तेल पौधों की खेती वाले रकबे को 2,000 हेक्टेयर से बढ़ाकर 30,000 हेक्टेयर कर देगी और 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

उन्होंने कहा कि यह अगले पांच वर्षों में 3,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 तक राज्य में एक पाम तेल प्रसंस्करण इकाई शुरू करने की योजना बनाई है।

गोयनका ने कहा कि असम में वह 30,000 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि को जोड़ने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इससे 2,000 लोगों को रोजगार मिल सकता है।

गोयनका ने कहा कि देश में इस कृषि जिंस के खेती के रकबे में वृद्धि से खाद्य तेल के आयात को कम करने में मदद मिलेगी और पूर्वोत्तर क्षेत्र इस प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3F Oil Palm plans to invest Rs 1,750 cr in Assam, Arunachal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे