रेयान यार्न की कीमत बढ़ने के कारण 30,000 पावरलूम ‘बंद’

By भाषा | Updated: December 21, 2020 20:42 IST2020-12-21T20:42:11+5:302020-12-21T20:42:11+5:30

30,000 powerloom 'closed' due to price rise of rayon yarn | रेयान यार्न की कीमत बढ़ने के कारण 30,000 पावरलूम ‘बंद’

रेयान यार्न की कीमत बढ़ने के कारण 30,000 पावरलूम ‘बंद’

इरोड (तमिलनाडु), 21 दिसंबर रेयान यार्न की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण रेयान कपड़े के उत्पादन के लिए इस्तेमाल होने वाले 30,000 पावरलूम (बिजली करघे)को सोमवार 21 दिसंबर से सात दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

इरोड को कपड़ा उत्पादन और जिले में 50,000 से अधिक पावरलूम के संचालन के लिए जाना जाता है। अनमें से कलिंगारायणपालयम, वीरप्पनचत्रम, असोकपुरम और कुछ अन्य स्थानों पर, 30,000 पावरलूम प्रतिदिन 24,000 मीटर रेयान कपड़े का उत्पादन करते हैं।

इरोड पावरलूम क्लॉथ प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश ने कहा कि रेयान कपड़े के उत्पादन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 120 ग्राम और .150 ग्राम रेमन यार्न की कीमत एक कोन के लिए 26 रुपये बढ़ा दी गई है, जिसके परिणामस्वरूप उत्पादन की लागत में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।’’

उन्होंने कहा कि खरीदार कीमत बढ़ने की बात का हवाला देते हुए खरीद करने से हिचक रहे हैं। इसलिए, हमने जिले में 30,000 पावरलूम को 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक सात दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि बंद होने की वजह से रेयान कपड़े के कुल 16.80 करोड़ मीटर के उत्पादन पर असर पड़ेगा और लगभग 40 करोड़ रुपये का व्यापार प्रभावित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 30,000 powerloom 'closed' due to price rise of rayon yarn

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे