सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना से मार्च के अंत तक जुटाए गए 25,702 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: May 27, 2021 19:44 IST2021-05-27T19:44:42+5:302021-05-27T19:44:42+5:30

सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना से मार्च के अंत तक जुटाए गए 25,702 करोड़ रुपये
मुंबई, 27 मई सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना के जरिये इसकी शुरुआत से लकर इस साल मार्च अंत तक 25,702 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। रिजर्व बैंक की बृहस्पतिवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
यह योजना नवंबर, 2015 में शुरू की गई थी। इसका मकसद सोने की हाजिर मांग को कम करना और सोने की खरीद में काम आने वाली घरेलू बचत को वित्तीय बचत में लाना है।
रिजर्व बैंक ने 2020-21 में 16,049 करोड़ रुपये की राशि की बॉन्ड की 12 किस्तें जारी कीं। मात्रा के हिसाब से यह 32.35 टन बैठता है।
वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर, 2015 में शुरुआत के बाद से एसजीबी योजना से 25,702 करोड़ रुपये (63.32 टन) जुटाए गए हैं। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में मई, 2021 से सितंबर, 2021 के दौरान बॉन्ड की छह किस्तें जारी करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार की ओर से रिजर्व बैंक बॉन्ड जारी करता है।
योजना की दूसरी किस्त के तहत खरीद शुक्रवार को बंद होगी। तीसरी किस्त 31 मई से चार जून तक खुलेगी। इसकी पहली किस्त 17 मई से 21 मई तक खुली थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।