एम्बेसी ऑफिस पार्क्स रीट सरकारी अस्पतालों को 15 बाई पीएपी मशीनें, 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान किए
By भाषा | Updated: May 26, 2021 23:05 IST2021-05-26T23:05:51+5:302021-05-26T23:05:51+5:30

एम्बेसी ऑफिस पार्क्स रीट सरकारी अस्पतालों को 15 बाई पीएपी मशीनें, 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान किए
नयी दिल्ली, 26 मई एम्बेसी ऑफिस पार्क्स रीट ने बुधवार को कहा कि उसने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली और पुणे के सरकारी अस्पतालों को 15 बाई पीएपी मशीनें (एक प्रकार का वेंटीलेटर) और 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान किए हैं।
एम्बेसी आरईआईटी ने महामारी की वजह से मौजूदा स्वास्थ्य सेवा ढांचे पर पड़ रहे बोझ को हल्का करने के लिए यह कदम उठाया है।
कंपनी ने दिल्ली के एक विशेष कोविड अस्पताल, आचार्यश्री भिक्षु राजकीय अस्पताल को 15 बाई पीएपी मशीनें दान में दी हैं।
उसने पुणे के पौड रुरल हॉस्पिटल और कोविड हेल्थकेयर सेंटर को 10 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) क्षमता वाले 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दिए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।