ESIC योजना से इस साल मई में जुड़े 14.93 लाख नए सदस्य

By भाषा | Published: July 25, 2022 04:09 PM2022-07-25T16:09:35+5:302022-07-25T16:10:35+5:30

महामारी से ठीक पहले के वित्त वर्ष 2019-20 में 1.51 करोड़ नए सदस्य ईएसआईसी से जुड़े थे जबकि वर्ष 2018-19 में यह संख्या 1.49 करोड़ रही थी। इसके पहले सितंबर, 2017 से लेकर मार्च, 2018 के बीच करीब 83.55 लाख नए ग्राहक ईएसआईसी की सामाजिक सुरक्षा योजना का हिस्सा बने थे। 

14.93 lakh new members joined ESIC scheme in May 2022 | ESIC योजना से इस साल मई में जुड़े 14.93 लाख नए सदस्य

ESIC योजना से इस साल मई में जुड़े 14.93 लाख नए सदस्य

Highlightsवित्त वर्ष 2020-21 में इससे 1.15 करोड़ नए सदस्य जुड़े थे।रिपोर्ट कहती है कि सितंबर, 2017 से लेकर मई, 2022 के दौरान करीब 5.48 करोड़ नए सदस्य ईपीएफओ योजना का हिस्सा बने।

नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना से मई 2022 में करीब 14.93 लाख नए सदस्य जुड़े हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में ईसीआईसी के साथ जुड़ने वाले कुल नए सदस्यों की संख्या 1.49 करोड़ हो गई। 

वित्त वर्ष 2020-21 में इससे 1.15 करोड़ नए सदस्य जुड़े थे। महामारी से ठीक पहले के वित्त वर्ष 2019-20 में 1.51 करोड़ नए सदस्य ईएसआईसी से जुड़े थे जबकि वर्ष 2018-19 में यह संख्या 1.49 करोड़ रही थी। इसके पहले सितंबर, 2017 से लेकर मार्च, 2018 के बीच करीब 83.55 लाख नए ग्राहक ईएसआईसी की सामाजिक सुरक्षा योजना का हिस्सा बने थे। 

एनएसओ की भारत में पेरोल आंकड़ों के बारे में जारी रिपोर्ट कहती है कि सेवानिवृत्ति कोष निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के साथ मई, 2022 में 16.81 लाख नए सदस्य जुड़े। रिपोर्ट कहती है कि सितंबर, 2017 से लेकर मई, 2022 के दौरान करीब 5.48 करोड़ नए सदस्य ईपीएफओ योजना का हिस्सा बने। एनएसओ ने यह भी कहा कि यह रिपोर्ट औपचारिक क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न स्तरों से जुड़े अलग-अलग पहलू को रेखांकित करती है और रोजगार को समग्र स्तर पर नहीं आंकती है।

Web Title: 14.93 lakh new members joined ESIC scheme in May 2022

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे