एक ग्राहक ने हाल ही में जोमैटो ऐप के जरिए खाना ऑर्डर किया था लेकिन जब उसने देखा कि यह खाना एक मुस्लिम शख्स पहुंचाएगा तो उसने इस ऑर्डर को कैंसल कर दिया। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और लोग इस पर तरह तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड के सेलेब्स भी शामिल हो गए हैं।
इस मामले पर जोमैटो ने ट्वीट भी किया है और कहा है कि खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म है। वहीं जिस ग्राहक ने खाना कैंसल किया था उसने मामला बढ़ता देखा अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है।
अब बॉलीवुड सेलेब्स जोमैटो के समर्थन में उतर आए हैं और भर भर के ट्वीट कर रहे हैं। स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया कि 'इससे मुझे उम्मीद की किरण दिखाई दी कि अभी भी इस तरह की हिम्मत बाकी है
एक्टर राहुल देव ने जोमैटो को टैग करते हुए लिखा- 'गर्व है हमें आप पर।'