फिल्म कलाकारों को चरस की आपूर्ति करनेवाला यूट्यूबर गिरफ्तार, 50 लाख रुपये की चरस बरामद

By अनिल शर्मा | Published: September 4, 2021 10:29 AM2021-09-04T10:29:26+5:302021-09-04T10:35:52+5:30

जुहू-वर्सोवा लिंक रोड इलाके का रहने वाला दत्ता यूट्यूब पर एक चैनल चलाता है और वह इस चैनल का निदेशक भी है। अधिकारी ने कहा कि वह बॉलीवुड से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और संदेह है कि वह फिल्म कलाकारों को चरस की आपूर्ति करता है। 

YouTuber gautam dutta arrested in Mumbai Charas worth Rs 50 lakh recovered | फिल्म कलाकारों को चरस की आपूर्ति करनेवाला यूट्यूबर गिरफ्तार, 50 लाख रुपये की चरस बरामद

प्रतिकात्मक तस्वीर।

Highlightsपुलिस ने एक यूट्यूब चैनल के निदेशक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया हैउसके पास एक किलोग्राम चरस बरामद हुई जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है यूट्यूब चैनल के निदेशक का नाम गौतम दत्ता बताया जा रहा है

मुंबई। पुलिस ने एक यूट्यूब चैनल के निदेशक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया और उसके पास एक किलोग्राम चरस बरामद हुई जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि गौतम दत्ता (43) को मुंबई अपराध शाखा के मादक द्रव्य निरोधक प्रकोष्ठ (एएनसी) ने उपनगर अंधेरी (पश्चिम) से गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि जुहू-वर्सोवा लिंक रोड इलाके का रहने वाला दत्ता यूट्यूब पर एक चैनल चलाता है और वह इस चैनल का निदेशक भी है। अधिकारी ने कहा कि वह बॉलीवुड से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और संदेह है कि वह फिल्म कलाकारों को चरस की आपूर्ति करता है। 

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि आरोपी दत्ता म्यूजिक डायरेक्टर का बेटा है। पुलिस ने बताया, एएनसी की बांद्रा यूनिट पश्चिमी उपनगरीय इलाकों गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें अंधेरी पश्चिम में जुहू-वर्सोवा लिंक रोड स्थित राजश्री बिल्डिंग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ नजर आया। एएनसी यूनिट के पुलिस अधिकारी ने बताया, युवक अपने साथ एक लाल बैग रखा था। इस बैग में क्या था यह जानने के लिए टीम ने उसे पकड़ा था।

Web Title: YouTuber gautam dutta arrested in Mumbai Charas worth Rs 50 lakh recovered

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे