यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने देखी 'उरी', ट्वीट करके कुछ इस अंदाज में करी फिल्म की तारीफ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 5, 2019 09:46 IST2019-02-05T09:46:49+5:302019-02-05T09:46:49+5:30

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक दिखाने वाली फ‍िल्‍म उरी देखी है। योगी ने उरी देखने के बाद फिल्म की जमकर तारीफ भी की है।

yogi adityanath watch uri the surgical strike in lucknow | यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने देखी 'उरी', ट्वीट करके कुछ इस अंदाज में करी फिल्म की तारीफ

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने देखी 'उरी', ट्वीट करके कुछ इस अंदाज में करी फिल्म की तारीफ

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक दिखाने वाली फ‍िल्‍म उरी देखी है। योगी ने उरी देखने के बाद फिल्म की जमकर तारीफ भी की है। सीएम ने ये फिल्म लोकभवन, लखनऊ में उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल राम नाईक और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फ‍िल्‍म देखी। 

फिल्म देखने के बाद सीएम ने इसकी फोटो ट्विटर पर पोस्‍ट की है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि लोकभवन, लखनऊ में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फ़िल्म के प्रदर्शन का अवलोकन किया।

 हाल ही में योगी ने राज्य में फिल्म टैक्स फ्री का ऐलान किया था। इस फिल्म की तारीफ पीएम मोदी के ने भी हाल ही में मुंबई में की थी। इस के बाद सदन में बजट पेश करते हुए पीयूष गोयल ने भी फिल्म की तारीफ की थी।



 
फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम के अलावा टीवी एक्‍टर मोहित रैना अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि उरी पाकिस्तान पर भारत के द्वारा की गई सर्ज‍िकल स्ट्राइक पर आधार‍ित है।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में तीसरा हफ्ता पूरा कर लिया है। यह फ‍िल्‍म 11 जनवरी को स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हुई थी। तीसरे हफ्ते में उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक ने बीते साल की सर्वाध‍िक कमाई करने वाली फ‍िल्‍मों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। उरी ने अब तक 189.76 करोड़ की कमाई कर ली है और जल्‍द ही ये 200 करोड़ में जगह बना लेगी। 

Web Title: yogi adityanath watch uri the surgical strike in lucknow

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे