1997 में आई उर्मिला मातोड़कर और अक्षय कुमार की फिल्म अफलातून तो याद होगी आपको। फिल्म में पीले रंग के कपड़ो में रेलेवे प्लेटफॉर्म पर फिल्माया गया गाना ये खबर छपवा दो तो जरूर ही याद होगा। इतने एनर्जेटिक और मस्ती भरे गाने को कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका-छुपी में फिर से रिमिक्स करके फिल्माया गया है। ये गाना भले ही अफलातून फिल्म से लिया गया हो लेकिन गाने में वो बात नहीं। लुका-छुपी का गाना ये खबर छपवा दो रिलीज हो गया है। जानिए वो पांच कारण की पुराने गाने के लेवल को भी नहीं छूता।
1. कुछ ज्यादा ही कर दिया है रिमिक्स
लुका-छुपी में फिल्माया हुआ गाना कुछ ज्यादा ही रिमिक्स किया हुआ लगता है। एक लड़का एक लड़की लाइन के बाद दिए गए पॉज को सुनकर लगता है कि गाना आगे बढ़ ही नहीं रहा। वहीं पुराने अफलातून गाना लिरिक्स, म्यूजिक और मिक्सिंग का परफेक्ट मैच हैं।
2. पिक्चाराइजेशन नहीं है अच्छा
अफलातून में फिल्माया गया ये खबर छपवा दो गाने को याद कीजिये तो आंख के सामने रेलेवे प्लेटफॉर्म, लाल रंग का कुर्ता पहने कुली और पीले रंग के कपड़े में उर्मिला और अक्षय नजर आते हैं। माने बिल्कुल कलर बैलेंस लेकिन लुका-छुपी गाने में सब कुछ थोड़ा मेसी सा लगता है। ना कलर कॉम्बिनेशन अच्छा है ना पिक्चराइजेशन। एक पुरानी सी बिल्डिंग में शूट किया गया गाना कुछ ठीन नहीं लगता।
3. एनर्जी है मिसिंग
पुराने गाने को देखा ना भी जाए तो सिर्फ उसका ऑडियो सुनकर भी आप एनर्जी से भर जाते हैं। म्यूजिक सुनकर आपके पैर खुद-ब खुद थिरकने लगते हैं। जबकि कृति और कार्तिक का ये नया गाना सुनकर या देखकर ऐसा कुछ नहीं होता।
4. मिक्का सिंह टाइप हो गया है गाना
ललित सेन और श्वेता शेट्टी की आवाज में पुराना गाना एकदम परफेक्ट सा लगता है वहीं मिका सिंह की आवाज में नया गाना पार्टी सॉग लगने लगता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि मिका सिंह टाइप गाना होकर ही रह गया।
5. डांस मूव्स है बेस्ट
पुरानी अफलातून में अक्षय और उर्मिला के डांस मूव्स आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे। इस गाने का सिगनेचर स्टेप लुका छुपी के नए गाने में कहीं इस्तेमाल ही नहीं किया गया है। ओवर ऑल बात करें तो पुराने गाने का कोई तोड़ नहीं।