Year Ender 2020: सुशांत की मौत पर नेपोटिज्म के आरोप से किसान आंदोलन तक, कंगना रनौत से जुड़े साल के 5 बड़े विवाद
By विनीत कुमार | Published: December 24, 2020 02:48 PM2020-12-24T14:48:55+5:302020-12-24T14:58:07+5:30
Year Ender 2020: कोरोना महामारी के कारण बॉलीवुड का बाजार भले ही 2020 में ठंडा रहा लेकिन कंगना रनौत हमेशा सुर्खियों में बनी रहीं। उनके कई ऐसे ट्वीट और बयान आते रहे जिसने खूब सुर्खियां बटोरी।

साल 2020 के कंगना रनौत से जुड़े पांच विवाद
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत वैसे तो पहले भी कई बार विवादों और चर्चा में रही हैं लेकिन इस साल कई ऐसे घटनाक्रम रहे जिस पर उनके बयान सुर्खियों में रहे।
फिर चाहे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर उनका मत रहा हो या फिर फिल्मी दुनिया में ड्रग्स सहित महाराष्ट्र सरकार से उनकी भिड़ंत, कंगना रनौत इस कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच गुजरे साल में हेडलाइंस में बनी रहीं। गुजर रहे साल 2020 में कंगना कौन से पांच बड़े विवादों से जुड़ी, आइए जानते हैं।
बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर कंगना का वार
इसी साल 14 जून को जैसे ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सामने आई, पूरा देश हिल गया। इसके कुछ देर बाद ही कंगना रनौत सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो डाला जिससे हंगामा मच गया।
कंगना रनौत ने बॉलीवुड में नेपटिज्म को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहराया। इस वीडियो में उन्होंने करण जौहर से लेकर आलिया भट्ट, सोनम कपूर, वरुण धवन और संजय दत्त का भी नाम लिया। इसके बाद एक बहस छिड़ गई और कई अन्य लोगों ने नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड के नामी-गिरामी एक्टर्स की आलोचना की।
जब कंगना ने कहा- सुशांत को मालूम थे बॉलीवुड के कुछ गंदे सीक्रेट्स
सुशांत की मौत पर नेपोटिज्म का विवाद जारी ही था कि ड्रग्स मामला भी सामने आ गया। कंगना रनौत ने एक ट्वीट कर इस विवाद को और बढ़ा दिया वे ड्रग्स मामले में नाकोटिक्स विभाग की मदद करना चाहती हैं।
I am more than willing to help @narcoticsbureau but I need protection from the centre government, I have not only risked my career but also my life, it is quiet evident Sushanth knew some dirty secrets that’s why he has been killed.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 26, 2020
कंगना यहीं नहीं रूकी बल्कि ये भी कहा कि बहुत संभव है कि सुशांत सिंह राजपूत को भी बॉलीवुड के कुछ गंदे राज मालूम थे और इसलिए उनकी हत्या की गई हो। कंगना ने कहा कि उन्हें भी सुरक्षा की जरूरत है। सुशांत की हत्या हुई थी या वो आत्महत्या थी, इसे लेकर जांच अभी भी जारी है लेकिन कंगना ने ड्रग्स माफिया से सुशांत की मौत को जोड़ नया विवाद शुरू कर दिया था।
कंगना ने जब की बॉलीवुड सितारों के ब्लड टेस्ट की मांग
सुशांत के मामले की जांच सीबीआई द्वारा अपने हाथ में लेने के बाद ईडी और एनसीबी भी इस मामले में एक्टिव हो चुकी थी। रिया चक्रवर्ती के फोन में ड्रग्स से संबंधित चैट सामने आई और फिर कुछ और एक्ट्रेस के भी नाम सामने आए।
इस बीच कंगना रनौत ने दावा कर दिया कि बॉलीवुड के कई बड़े नाम ड्रग्स का सेवन करते हैं। उन्होंने रणबीर सिंह से लेकर रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्की कौशिक तक को ब्लड टेस्ट कराने की चुनौती दी और इशारों-इशारों में ये भी कहा कि ये सभी कोकीन का सेवन करते हैं।
I request Ranveer Singh, Ranbir Kapoor, Ayan Mukerji, Vicky Kaushik to give their blood samples for drug test, there are rumours that they are cocaine addicts, I want them to bust these rumours, these young men can inspire millions if they present clean samples @PMOIndia 🙏 https://t.co/L9A7AeVqFr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
कंगना ने जब मुंबई की तुलना PoK से कर दी
सुशांत और ड्रग्स मामले की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि कंगना महाराष्ट्र सरकार और सीएम उद्धव ठाकरे से भिड़ गईं। संजय राउत की ओर से कंगना के मुंबई लौटने की चुनौती देने के बाद कंगना ने कहा कि ऐसी धमकी के बाद मुंबई अब उन्हें पीओके की तरह लग रहा है।
किसान आंदोलन पर कंगना का ट्वीट दिलजीत दोसांझ से भिड़ंत
कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर भी ट्वीट किया और फिर दलजीत दोसांझ से ट्विटर पर भिड़ गईं। कंगना ने पहले महिंदर कौर की तस्वीर को शाहीन बाग की बिलकिस बानो का बताया। बाद में कंगना को जब सच्चाई पता चली तो उन्होंने ट्वीट हटा लिया।
हालांकि इस बीच दिलजीत दोसांझ से उनकी ट्विटर पर भिडंत हो गई। इस भिड़ंत में कंगना ने दिलजीत को करण जौहर का पालतू कहकर बुलाया तो 'उड़ता पंजाब' गायक ने भी जवाब दिया और तू-तू-मैं-मैं लंबी चली।