Year Ender 2020: कैरी मिनाटी बने साल 2020 के टॉप यूट्यूबर, Youtube पर सबसे ज्यादा देखा गया ये गाना

By स्वाति सिंह | Updated: December 24, 2020 17:21 IST2020-12-24T17:16:29+5:302020-12-24T17:21:27+5:30

गायक बी प्राक के गीत 'दिल तोड़ के', हरियाणवी गीत 'मोटो', वरुण धवन अभिनीत फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का गीत 'इललीगल वेपन 2।0' और 'मुकाबला' ने भी, भारत में सबसे अधिक देखे गए शीर्ष 10 गीतों की सूची में जगह बनाई और इन गानों को करोड़ों लोगों ने देखा।

Year Ender 2020: CarryMinati and Badshah's 'Genda Phool': Top YouTube Videos of 2020 | Year Ender 2020: कैरी मिनाटी बने साल 2020 के टॉप यूट्यूबर, Youtube पर सबसे ज्यादा देखा गया ये गाना

कैरी मिनाटी के नाम से मशहूर अजय नगर 2020 में यूट्यूब का सबसे चर्चित चेहरा रहें। 

Highlightsसाल 2020 खत्म होने वाला है और लोग नए साल का इंतजार कर रहे हैं।लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट के इस्तेमाल में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। इस साल रैपर बादशाह का गीत 'गेंदा फूल' इस साल यूट्यूब पर भारत में सबसे अधिक देखा गया

नई दिल्लीः साल 2020 खत्म होने वाला है और लोग नए साल का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना महामारी की वजह से इस साल कई महीनों तक लोगों को घरों में कैद रहना पड़ा। इस दौरान इंटरनेट के इस्तेमाल में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। इस साल लॉकडाउन के दौरान सभी ने यूट्यूट पर खूब अपना टाइम स्पेंड किया। इस साल रैपर बादशाह का गीत 'गेंदा फूल' इस साल यूट्यूब पर भारत में सबसे अधिक देखा गया, वहीं कैरी मिनाटी के नाम से मशहूर अजय नगर 2020 में यूट्यूब का सबसे चर्चित चेहरा रहें। 

गायक बी प्राक के गीत 'दिल तोड़ के', हरियाणवी गीत 'मोटो', वरुण धवन अभिनीत फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का गीत 'इललीगल वेपन 2।0' और 'मुकाबला' ने भी, भारत में सबसे अधिक देखे गए शीर्ष 10 गीतों की सूची में जगह बनाई और इन गानों को करोड़ों लोगों ने देखा।

इन यूट्यूबर्स का रहाइन स्टार्स का जलवा

यूट्यूब पर 2020 में सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल करने वाले अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी के इस पर 2।75 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।  इस साल उनके 'यूट्यूब वरसेज टिकटॉक' विवादित वीडियो के कारण उनका नाम काफी चर्चा में रहा। नागर के अलावा ‘टोटल गेमिंग’ , ‘टेकनो गेमर्स’ , ‘देसी गेमर्स’, ‘जेकेके एंटरटेनमेंट’ और ‘आशीष चंचलानी वाइन्स’ ने भारत के 2020 के शीर्ष ‘टॉप क्रिएटर’ की सूची में जगह बनाई।

इसके साथ ही भुवन बाम के चैनल 'बीबी की वाइन्स' की सीरिज 'एंग्री मास्टरजी', मशहूर धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का 'टप्पू प्रपोज टू सोनू ऑन वैलेंटाइन डे' और आशिश चंचलानी का वीडियो 'ऑफिस एग्जाम और वैक्सीन' इस साल के सबसे लोकप्रिय (ट्रेंडिंग) वीडियो रहे।
 

Web Title: Year Ender 2020: CarryMinati and Badshah's 'Genda Phool': Top YouTube Videos of 2020

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे