Year Ender 2018: पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुईं ये फिल्में, देखें लिस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 31, 2018 07:37 IST2018-12-31T07:37:57+5:302018-12-31T07:37:57+5:30

इस साल कुछ ऐसी भी फिल्में परदे पर आईं, जिन्होंने उम्मीद के मुताबिक पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ क्लब में जगह बना ली।

year ender 2018 which earns 100 crores in first weekend at box office | Year Ender 2018: पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुईं ये फिल्में, देखें लिस्ट

15 जून को सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस 3’ ने परदे पर दस्तक दी।

साल 2018 अपनी खट्टी मीठी यादें लेकर जाने को तैयार है। ये साल जहां बॉलीवुड के कुछ सितारों के लिए बहुत अच्छा रहा तो वहीं कुछ के लिए कोई खास नहीं रहा। कुछ ही फिल्मों ने कमाई के रिकॉर्ड बनाए तो कुछ पर्दे पर लागत भी नहीं निकाल पाईं।  इस साल कुछ ऐसी भी फिल्में परदे पर आईं, जिन्होंने उम्मीद के मुताबिक पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ क्लब में जगह बना ली। आइए जानते हैं पहले वीक में 100 करोड़ में शामिल होने वाली फिल्में

पद्मावत

 25 जनवरी को रिलीज हुई पद्मावत ने 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया। फिल्म ने बुधवार को पेड प्रीव्यूज़ से भी इसने 5 करोड़ की कमाई की थी। इस लिहाज़ से इसका वीकेंड 5 दिनों का था। इसने पहले वीकेंड पर धमाकेदार कलेक्शन करते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की।

संजू

 ‘संजू’ 29 जून को बड़े परदे पर आई।  रिलीज़ होते ही ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया। पहले वीकेंड पर ये फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। इसने पहले तीन दिनों में ही 120.06 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की।

रेस 3

15 जून को सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस 3’ ने परदे पर दस्तक दी। फिल्म को कमाल नहीं कर पाई लेकिन  इसने 29.17 करोड़ रुपए पहले दिन ही बटोर लिए। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 106.47 करोड़ रुपए कमाए। बाद में ये फिल्म 169 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं कर पाई।

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे बड़ी डिज़ास्टर साबित हुई।फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से भी बेहतर कमाई की और पिछले तमाम रिकॉर्ड धराशाई करते हुए 50.75 करोड़ रुपए बटोर लिए.दूसरे दिन 28.25 करोड़, तीसरे दिन 22.75 करोड़, चौथे दिन 17.25 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई। इन आंकड़ों के बावजूद फिल्म पहले वीकेंड पर 119 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब रही, लेकिन अपने लाइफटाइम रन में फिल्म 145.29 करोड़ रुपए ही कमा पाई।

2.0

 29 नवंबर को रिलीज़ हुई रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘2.0’ ने तो दुनियाभर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसने पहले वीकेंड पर 97.25 करोड़ रुपए कमाए, जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।साथ ही इसके हिंदी रूप में अब तक 188 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है और अभी भी ये सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है।

Web Title: year ender 2018 which earns 100 crores in first weekend at box office

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे