मुंबई, 24 अगस्त: एक बार फिर ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ के जरिये धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की तिकड़ी धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। अब फिल्म का जबरदस्त गाना ‘रफ्ता रफ्ता’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, रेखा, सनी देओल, सलमान खान, बॉबी देओल और सोनाक्षी सिन्हा जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को रेखा, सोनाक्षी सिन्हा , विशाल मिश्रा, जोर्डी पटेल, दिशा शर्मा और आकाश ओझा ने मिलकर गाया है। इस गाने में रेखा का डांस और उनकी अदाएं बहुत ही कमाल की हैं।
बता दें कि फिल्म का ये गाना साल 1973 में आई फिल्म ‘कहानी किस्मत की’ का है। उस फिल्म में धर्मेंद्र और रेखा ने लीड रोल निभाया था। वहीं 'रफ्ता-रफ्ता' गाने को किशोर कुमार ने आवाज दी थी।
बता दें कि धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा कई सालों के बाद किसी फिल्म में साथ नजर आने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों ने फिल्म दोस्त, शहजादे, तीसरी आंख, हम से न टकराना, आग ही आग, लोहा, ताकत जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है।
'यमला पगला दीवाना फिर' से 31 अगस्त को रिलीज़ होगी। यमला पगला दीवाना सबसे पहले 2011 में आई थी जिसे समीर कर्णिक ने डायरेक्ट किया था और दूसरा भाग 2013 में आया जिसे संगीत सीवान ने निर्देशित किया। 'यमला पगला दीवाना फिर से' में इस बार सलमान खान 'मस्ताना' के रोल में नजर आएंगे।