यामी को बॉलीवुड में हुए सात साल, बताई अपने स्ट्रगल की जर्नी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 22, 2019 08:29 IST2019-04-22T08:29:04+5:302019-04-22T08:29:04+5:30
'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में हाल ही में नजर आईं एक्ट्रेस यामी गौतम को फिल्म इंडस्ट्री में आए सात साल पूरे हो गए हैं.

यामी को बॉलीवुड में हुए सात साल, बताई अपने स्ट्रगल की जर्नी
'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में हाल ही में नजर आईं एक्ट्रेस यामी गौतम को फिल्म इंडस्ट्री में आए सात साल पूरे हो गए हैं. उनकी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' थी, जो अपने यूनीक कंटेंट की वजह से ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.
अपने सिने सफर पर यामी ने कहा, ''जिस तरह से एक-एक साल बीत रहा है, ये प्रूव हो गया कि टैलेंट ही अल्टीमेट है और आज के दौर की जरूरत भी. कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई व्यक्ति किसी की मदद से कुछ सालों में अचीवमेंट हासिल कर लेता है लेकिन कभी-कभी ये भी होता है कि दूसरा व्यक्ति बिना किसी हेल्प के उससे कम वक्त में ही सक्सेस हासिल कर लें. लेकिन जब आपके पास सपोर्ट होता है तो आपके पास एक फिल्म फ्लॉप हो जाने के बाद दूसरी फिल्म मिल जाने का चांस ज्यादा होता है
. बस यही एक बात है जो आउटसाइडर्स के फेवर में नहीं होती.'' वह कहती हैं कि सिर्फ एक फिल्म चल जाने से कुछ नहीं होता. लगातार अच्छा काम करना जरूरी है और उसके लिए बहुत ध्यान से फिल्मों का सिलेक्शन करना चाहिए. किसी भी एक्टर के लिए कंसिस्टेंसी इम्पोर्टेर्ंट है और उसे वैसा ही काम चूज करना चाहिए जो उसे सबसे बेस्ट तरीके से सूट करे. तभी सही मायनों में एक एक्टर अपने करियर में सक्सेस को हासिल कर सकता है.