तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर को खासा पसंद किया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही ये अपनी कहानी को लेकर सुर्खियों में आ गया है।इस फिल्म के जरिए तापसी पन्नू महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा जैसी घटनाओं के प्रति जनता को जागरूक करने की कोशिश कर रही हैं।
थप्पड़ के ट्रेलर को देखकर हर कोई हैरान है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में घरेलू हिंसा से पीड़ित एक महिला अपने अधिकारों के प्रति जागरुक ट्रेलर देखने के बाद हो रही है।
लेकिन अब थप्पड़ के ट्रेलर को देखने के बाद फिर से महिला अपने अधिकारों के प्रति जागरुक हुई है। वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा है कि इससे मेरी आंखों में आंसू आ गए हैं। हम में से कई महिलाएं चुपचाप दिन-रात इन सब चीजों को सहती रहती हैं। कोई भी 'मजबूरी' जहर से भरे जीवन जीने के लिए बड़ी नहीं होती। उम्मीद करती हूं कि यह इसको अब चुपचाप नहीं सहेगी बल्कि इसके लिए कुछ जरूर करेगी।