जाह्नवी और खुशी को श्रीदेवी नहीं सुनाती थीं लोरी, इस वजह से डरती थीं

By खबरीलाल जनार्दन | Published: February 26, 2018 05:05 PM2018-02-26T17:05:51+5:302018-02-26T17:05:51+5:30

श्रीदेवी अपनी दोनों बेटियों को लोरी नहीं सुनाती थीं। वह ऐसा करने से डरती थीं। इसके पीछे वजह उन्होंने एक बार बताई थी।

Why Sridevi has fear to do this in front of Jhanvi and Khushi | जाह्नवी और खुशी को श्रीदेवी नहीं सुनाती थीं लोरी, इस वजह से डरती थीं

जाह्नवी और खुशी को श्रीदेवी नहीं सुनाती थीं लोरी, इस वजह से डरती थीं

श्रीदेवी अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर को लोरी नहीं सुनाती थीं। वह ऐसा करने से डरती थीं। श्रीदेवी ने बताया था, "जब भी मैं उन्हें कोई कहानी सुनाती थी तो वे नहीं सोती थीं, लेकिन जब मैं कोई लोरी गाती थी तो वे तुरंत सो जाती थीं। मेरी बेटियां चाहती थीं कि मैं उनके लोरी गाऊं। लेकिन मेरी आवाज अच्छी नहीं है और वे नहीं चाहती थीं कि मैं और गाऊं।"

उन्होंने कहा था कि उनकी बेटियां शुरू से समझदार हैं और उन्हें कभी उनके साथ सख्ती बरतने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने तब कहा, "मैं मां से अधिक उनकी दोस्त हूं।"

इसे भी पढ़ेंः गल्फ न्यूज का खुलासा, नशे में बाथटब में गिर गई थीं श्रीदेवी, दुर्घटनावश हुई थी मौत

उन्होंने तब कहा, "मेरे बच्चों को जंक फूड बिल्कुल पसंद नहीं है। बल्कि मैं ही सोचती हूं कि उन्हें भी कभी कभार जंक फूड खा लेना चाहिए।"

ये बातें श्रीदेवी ने मदर्स डे पर रियालिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 6' में कहीं थीं। श्रीदेवी ने कहा, "कोई भी महिला अपनी मां के बिना या मां बने बिना अधूरी है।"


मैं जो हूं मां की वजह से हूं : श्रीदेवी

अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने करियर की सफलता और अब तक हासिल की गई उपलब्धियों का श्रेय अपनी मां को दिया था। श्रीदेवी ने मां (राजेश्वरी) के साथ संबंधों के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि वह इसका श्रेय अपनी मां को देती हैं।

श्रीदेवी की सभी खबरें यहां पढ़ें

श्रीदेवी ने कहा था, "आज मैं जो कुछ हूं और जो कुछ भी मैंने हासिल किया है, वह मेरी मां की वजह से है। मेरे सफल करियर में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेरी मां ने मुझे जो कुछ सिखाया, उसका 50 प्रतिशत भी मैं अपनी बेटियों को सिखा दूं तो मुझे बहुत खुशी होगी।"

Web Title: Why Sridevi has fear to do this in front of Jhanvi and Khushi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे