जब अनुराग कश्यप पहुंचे थे शाहरुख खान के घर, तो एक्टर ने खिलाया था ऑमलेट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 13, 2020 17:01 IST2020-06-13T17:01:44+5:302020-06-13T17:01:44+5:30
Shahrukh Khan दोस्ती बहुत अच्छी तरह निभाना जानते हैं। Anurag Kashyap उनके कॉलेज में जूनियर रह चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने बताया कि एक बार भूख से परेशान होकर वह शाहरुख के घर पहुंचे तो उन्होंने ऑमलेट बनाकर खिलाया था।

अनुराग ने शाहरुख से जुड़ा किया खुलासा (फाइल फोटो)
अनुराग कश्यप बेहतरीन डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं। अनुराग ने अब तक कई नायाब फिल्में भी फैंस के सामने पेश की हैं। शायद की लोगों को पता हो कि अनुराग कश्यप और शाहरुख खान एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। इसी दौरान से दोनों एक दूसरे को करीब से जानते हैं। तब से दोनों की दोस्ती भी बरकरार है। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि आज तक अनुराग और शाहरुख ने किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है।
अनुराग ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे शाहरुख खान ने एक बार ऑमलेट खिलाकर उनकी भूख मिटाई थी। मिड डे को दिए इंटरव्यू मे अनुराग ने कहा है कि एक बार मुझे बहुत भूख लगी थी तोऔर मैं अपना कॉलेज कनेक्शन यूज करके उनके घर पहुंच गया। मुझे याद है कि उन्होंने मुझे खिलाया था। उन्हें सिर्फ ऑमलेट बनाना आता था।
शाहरुख अनुराग के सीनियर बताए जाते हैं। साथ ही एक भाई की तरह से हमेशा मदद के लिए आगे रहते थे। अनुराग का कहना है कि शाहरुख उनसे कहा करते थे कि अगर अनुराग उनके हिसाब से चलते रहे तो उनकी सारी प्रॉब्लम्स खत्म हो जाएंगी। अनुराग ने यह भी कहा कि वह शाहरुख को आखिरी सांस तक प्यार करेंगे।
अनुराग ने बताया है कि शाहरुख के साथ वो आज तक प्लान करने के बाद भी काम नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि वे एक दिन साथ काम करेंगे और शाहरुख के साथ फिल्म करे बिना बॉलिवुड नहीं छोड़ेंगे।