...जब प्रियंका चोपड़ा को प्लेन में मिली थी धमकी, दुबई में गिरफ्तार करवा दूंगा
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 29, 2020 06:31 IST2020-05-29T06:27:35+5:302020-05-29T06:31:45+5:30
डॉक्टर का कहना था कि प्रियंका को रोकने की कोशिश करने पर उन्होंने उनके साथ बदसलूकी की थी और उन्होंने इस हरकत के लिए दुबई में उन्हें गिरफ्तार करवाने की धमकी भी दी थी.

प्रियंका चोपड़ा को प्लेन में मिली थी धमकी (file photo)
फिल्मी सितारे कभी-कभी बिन बुलाई मुसीबत में फंस जाते हैं. प्रियंका चोपड़ा के साथ 2011 में ऐसा ही हुआ था, जब एक हाई-प्रोफाइल डॉक्टर ने उनके साथ दुर्व्यवहार करने और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के बीमार होने पर मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था.
यही नहीं, उस शख्स ने उन्हें दुबई में गिरफ्तार करवाने की धमकी भी दी थी. यह सब उनके एक विमान यात्रा के दौरान हुआ था. यात्री डॉक्टर ने उड़ान भरने के बाद प्रियंका पर फोन पर बात करने का आरोप लगाया था. डॉ का नाम फैयाज शॉल था और वह अमेरिका में रहने वाले कश्मीर मूल के हृदय रोग विशेषज्ञ थे. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जैसे उनके कुछ हाई-प्रोफाइल मरीज थे.
वह 20 मई 2011 को मुंबई से दुबई के लिए अमीरात की उड़ान में प्रियंका के साथ यात्रा कर रहे थे. फैयाज ने पीसी पर दुर्व्यवहार करने और गाली देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि वह आमतौर पर दुबई जाने के लिए एक चार्टर्ड विमान ले जाते हैं, लेकिन दिलीप कुमार की जांच के लिए उन्हें पाली हिल में उनके घर जाना पड़ा और फ्लाइट छूट गई. इसलिए वह अमीरात की फ्लाइट में सवार हुए, जिस पर प्रियंका प्रथम श्रेणी में उनके साथ थीं.
उन्होंने खिड़की की सीट पर कब्जा कर लिया था और उड़ान के समय भी फोन पर थी. डॉक्टर का कहना था कि प्रियंका को रोकने की कोशिश करने पर उन्होंने उनके साथ बदसलूकी की थी और उन्होंने इस हरकत के लिए दुबई में उन्हें गिरफ्तार करवाने की धमकी भी दी थी.