सैफ अली खान की दाढ़ी बनाने में क्यूट सी सारा कुछ इस तरह करती थी मदद, वायरल हो रही पुरानी तस्वीरें
By अमित कुमार | Updated: June 6, 2020 16:03 IST2020-06-04T21:00:21+5:302020-06-06T16:03:51+5:30
सारा अली खान फैंस के बीच अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह खुद भी कई बार बचपन की तस्वीरों को शेयर कर चुकी हैं। इन दिनों उनकी कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
देश इन दिनों कोरोना के कहर को बुरी तरह से झेल रहा है। दिन पे दिन कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तक पूरे देश में कोरोना के कुल दो लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस समय देश में लॉकडाउन है जिसके चलते सभी लोग घरों में ही समय बिता रहे हैं। इस दौरान लोग सेलेब्स थ्रोबैक पोस्ट कर रहे हैं तो वहीं फैन पेज पर भी सेलेब्स की पुरानी फोटोज व वीडियोज सामने आ रहे हैं।
ऐसे में सोशल मीडिया पर सैफ अली खान और सारा अली खान की एक पुरानी तस्वीर तेजी के साथ वायरल हो रही है। तस्वीर में नन्हीं सारा अपने पापा की दाढ़ी बनाने में मदद करती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीर में सारा बेहद क्यूट नजर आ रही हैं और फैंस के बीच भी ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। फैंस लगातार इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता सैफ अली खान के बारे में कुछ दिलचस्प बातों का खुलासा किया था।इंटरव्यू के दैरान सारा ने कहा कि लव आजकल' की शूटिंग के दौरान वह अक्सर सेट पर चली जाती और दीपिका पादुकोण का मेकअप किट यूज कर खुद को शीशे में निहारा करती। उनके पिता जब उन्हें डांटते तो भी वह इस तरह की हरकतें करना नहीं छोड़ती।
सारा अली खान अपने पिता की बेहद क्लोज हैं। वह अक्सर सैफ अली खान के साथ नजर आती रहती हैं। इन दिनों लॉकडाउन के कारण वह अपना सारा समय घर पर ही बिता रही हैं। फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही वरुण धवन के साथ कुली नंबर वन में नजर आएंगी।